Indian Republic News

*सूरजपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई – ₹25,000 रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया बाबू*

0

- Advertisement -

सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसील कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू जोगेश्वरी राजवाड़े को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया।🔍 क्या है मामला?सूत्रों के अनुसार, पीड़ित किसान ने जमीन नामांतरण (mutation) के एवज में रिश्वत की मांग की शिकायत ACB से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।💰 बरामद राशि: ₹25,000👮‍♂️ कानूनी धारा: भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज🗣 ACB अधिकारियों का बयान“हमें शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर कार्रवाई की गई। आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जारी है।”📢 तहसील में मचा हड़कंपइस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अन्य कर्मचारी भी सतर्क हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.