सूरजपुर। शुक्रवार को ग्राम बेलटिकरी निवासी नरेश राजवाड़े पिता उमाशंकर ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 जुलाई के रात्रि में खेत में सिचाई के लिए लगाए गए 2 एचपी का टूल्लू पम्प को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
थाना सूरजपुर की पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच संदेही जगधारी सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम बेलटिकरी को पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साढू रामअवतार के साथ मिलकर टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने रामअवतार पिता स्व. मंगल साय उम्र 30 वर्ष निवासी अमगांव, थाना रामानुजनगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर टूल्लू पम्प कीमत 15 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक दीपक दुबे, राजकुमार पासवान व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।