Indian Republic News

2 माह के नवजात अबोध बालक को मिला आश्रय

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24)आवेदक लालसाय निवासी ग्राम केवंरा अपनी समस्या लेकर आरक्षित केंद्र प्रतापपुर लेकर पंहुचे और वहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर की ओर से नियुक्त अधिकार मित्र राम प्रसाद को अपनी समस्या बताई तब अधिकार मित्र द्वारा आवेदक को बताया गया कि इस सम्बन्ध मे वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता प्राप्त कर सकता है तब आवेदक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंचा और आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्त किया कि उसके पुत्र एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यो को उसकी पुत्रवधु कि हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप मे अभियोजित किया गया है तथा उसकी पुत्रवधु मृतिका का 2 माह का नवजात शिशु है जिसकी देखरेख संरक्षण के लिए आवेदक के आलावा कोई और सदस्य नहीं है तथा आवेदक वृद्ध है और नवजात शिशु का पालन पोषण करने मे असमर्थ है आवेदन प्राप्त होते ही अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर के मार्गदर्शन पर सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल ने बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष को शीघ्रतिशीघ्र मामले कि संपूर्ण जांच कर संतुष्ट होने पर नवजात के सर्वोत्तम हित को ध्यान मे रखते हुए अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिस पर बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुश्री किरण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल व सहायक कार्यकर्ता संरक्षण अधिकारी, प्रियंका सिंह, परियोजना समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन, श्री कार्तिक मजूमदार, काउंसलर जैनेन्द्र द्वारा तत्परता दिखाते तत्काल नवजात शिशु को विधिक प्रक्रिया के अनुसरण मे प्राप्त कर मातृ छाया अंबिकापुर ले जाया गया जिससे नवजात को वर्तमान मे उचित देखरेख और संरक्षण प्राप्त हुआ। वही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर

के मार्गदर्शन पर सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत नावापारा कला एवं ग्राम पंचायत कालामांजन में ग्रामीणों को विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लीगल एड क्लिनिक की स्थापना कि गई और क्लिनिक के संचालन हेतु अधिकारमित्रों को भी नियुक्त किया गया है। लीगल एड क्लीनिक खोले जाने का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करना है, ताकि कोई भी नागरिक आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रह जाएं यह उन लोगों तक पहुंच प्रदान करता है जो कानूनी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं, लीगल एड क्लिनिक में बैठे अधिकार मित्र लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करते हैं और उन्हें यह समझने में मदद करते हैं कि वे कानूनी सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं। वे कानूनी सलाह, कानूनी दस्तावेज तैयार करने और लोगों का कानूनी प्रक्रिया तक समान पहुंच प्राप्त हो सुनिश्चित करने लोगों की मदद करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.