झारखंड/करीब एक माह पूर्व लटोरी गांव स्थित पंकज वस्त्रालय के संचालक विचित्र विश्वास के बैंक खाते से 18 लाख रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में लटोरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इस मामले में झारखंड राज्य की राजधानी रांची से आनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपितों ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। ये तीनों आरोपित आनलाइन ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा गांव से लगे इलाके के हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नकद समेत स्विफ्ट कार, अपाचे बाइक एवं अपराध में प्रयुक्त एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को इस मामले का पर्दाफाश सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता ने किया।
आनलाइन ठगी की घटना 13 नवंबर की है। हर मामले की तरह इस मामले में भी मोबाइल पर लिंक भेजकर साइबर अपराधियों ने 17 लाख 98 हजार 495 रुपये की आनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पंकज वस्त्रालय के संचालक विचित्र विश्वास पिता सुशील विश्वास ने उक्त आशय की रिपोर्ट 13 नवंबर को ही पुलिस चौकी लटोरी में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि अंबिकापुर के इंडसइंड बैंक में उसका खाता है। उसी बैंक में उसकी तीन एफडी में राशि जमा थी। उन्होंने घटना तिथि को संबंधित बैंक के कर्मचारी अनूप गुप्ता के मोबाइल पर काल कर पूछा कि बैंक खाते से बिजली बिल का पैसा आहरण हुआ है या नहीं। तब उसने कस्टमर केयर का नंबर उसे व्हाट्सएप कर संबंधित नंबर से जानकारी लेने को कहा था। इस पर उसने कस्टमर केयर में काल कर जानकारी लेना चाहा, लेकिन काल नहीं लगा था। उसके तत्काल बाद एक अन्य मोबाइल नंबर 8810934539 से उनके मोबाइल नंबर पर काल आया था। काल करने वाले ने कहा था कि इंडसइंड बैंक नेट बैंकिंग से बोल रहा हूं। आपकी क्या सहायता कर सकता हूं। तब उसने कहा था कि मेरा बिजली बिल पटा है या नहीं एवं मेरी एफडी में जमा रकम कब पूरी होगी। तब उसने कहा कि उसका बिजली बिल नहीं पटा है। यह कह कर उसने कहा कि आपको लिंक भेज रहा हूं। आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को मेरे मोबाइल पर भेजते जाइएगा। उसके बाद जैसे ही मैंने ओटीपी डाला, तो मेरा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन हैंग हो गया था। इस पर मैंने तत्काल बैंक के कर्मचारी अनूप गुप्ता को अपने खाते को होल्ड करने को कहा, तो उसने कहा था कि इसमें कुछ समय लगेगा। तब तक मेरे बैंक खाते से राशि आहरण होने का मैसेज आया था। उसके बाद पता चला कि उसके बचत बैंक खाते एवं फिक्स डिपाजिट में जमा करीब 18 लाख रुपए अज्ञात आरोपी द्वारा आहरण कर लिया गया है। आनलाइन ठगी के शिकार दुकान दुकान संचालक विचित्र विश्वास की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत ठगी का अपराध दर्ज किया था।
पुलिस टीम ने रांची में दबिश दे आरोपितों को पकड़ा-
लगातार घटित हो रही आनलाइन ठगी की वारदातों को लेकर गंभीर सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता ने साइबर सेल की मदद से आरोपितों का लोकेशन ट्रेस कर उक्त मामले में आरोपियों को धर दबोचने नौ सदस्यीय टीम को लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में झारखंड राज्य के लिए रवाना किया था। एसपी की मानिटरिंग में झारखंड के लिए रवाना हुई पुलिस टीम ने रांची में आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों में दबिश देकर आनलाइन ठगी की वारदात में शामिल आरोपित मोहम्मद जसीम अंसारी पिता अलाउद्दीन अंसारी 26 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह झारखंड समेत इसी जिले के ग्राम बांकी कला निवासी कुतबुल अंसारी पिता गुलाम हुसैन अंसारी 26 वर्ष तथा जिला देवघर के ग्राम मुरली पहाड़ी निवासी साजिद अंसारी पिता जमशेद अंसारी 27 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। तीनों आरोपितों को चार सौ बीसी के मामले में गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया गया। आरोपित मो. जसीम अंसारी ने यह भी बताया कि वह पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, असाम, बिहार के लोगों का आइडी प्राप्त कर उसके जरिए विभिन्न बैंकों में फर्जी खाता खुलवाकर उसमें ठगी की रकम ट्रांसफर करता था। विभिन्न बैंकों के खाता में आए राशि को आरोपित कुतबुल अंसारी द्वारा एटीएम में जाकर राशि आहरण कर बांट लेते थे, और इनके साथ साजिद अंसारी भी सम्मिलित है। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी साजिद अंसारी को गिरीडीह में घेराबंदी कर बाइक के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एक लाख एक हजार चार सौ रूपये नकद, स्वीफ्ट डिजायर कार जेएच 10 बीडी 0706, अपाचे मोटर साइकिल जेएच 15 वाई 6974, मोबाइल तीन नग, एटीएम कार्ड पांच नग तथा भविष्य में फर्जी करने हेतु 14 नए विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं जसीम के कार की तलाशी लेने पर एक नग कट्टा जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह समेत प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक अखिलेश पांडेय, अजय प्रताप राव, मोहम्मद अकरम, नंदकिशोर राजवाड़े, ललन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।
किसी को न दें फोन पर जानकारी – एसपी
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि आनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने पुलिस टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि मोबाइल काल के जरिए किसी भी काल धारक को बैंकिंग संबंधी कोई भी जानकारी ना दें। उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन द्वारा कभी भी मोबाइल के जरिए किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगी जाती है। उसके बावजूद देखने में आ रहा है कि लोग मोबाइल पर अपनी बैंकिंग संबंधी जानकारी देकर आनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आने वाले किसी भी काल पर अपनी बैंकिंग संबंधी कोई भी जानकारी न देकर आनलाइन ठगी का शिकार होने से बचें।