सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)….. अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार, 19 दिसम्बर को मुखबीर की सूचना पर थाना जयनगर की पुलिस ने केनापारा में घेराबंदी कर आतीफ खान पिता सलीम टेलर उम्र 20 वर्ष निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर का पकड़ा जिसके कब्जे से 130 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 19370 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर व पुलिस टीम सक्रिय रही।