एस.एम.पटेल
वाड्रफनगर व्यवहार न्यायालय में
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 दिसंबर 2021 को सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण न्यायालय में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में राष्ट्रीय लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। इस हेतु जिला न्यायालय के अंतर्गत जिला विधिक प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 9 खण्डपीठ का गठन किया गया है। उक्त खण्डपीठों के द्वारा ही विभिन्न प्रकरणों तथा प्री लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर न्यायधीश अनंतदीप तिर्की के द्वारा 1209 प्रकरणों की सुनवाई होगी जिसमें व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर के 148 प्रकरण ,ग्रामीण बैंक बरर्तीकला के 100 प्रकरण ,सेंट्रल बैंक वाड्रफनगर के 51 प्रकरण, ग्रामीण बैंक पंडरी के 86 प्रकरण, ग्रामीण बैंक वाड्रफनगर के 226 प्रकरण, ग्रामीण बैंक बलंगी के 42 प्रकार ग्रामीण बैंक रघुनाथनगर के 67 प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक वाड्रफनगर के 124 प्रकरण ग्रामीण बैंक चलगली के 26 प्रकरण नगर पंचायत वार्ड ऑफ नगर के 232 प्रकरण एवं विद्युत विभाग के 107 प्रकरणों की सुनवाई होनी है नेशनल लोक अदालत को लेकर सभी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराने में सहभागिता निभाने की अपील की गई है