सूरजपुर (न्यूज डेस्क IRN24)- कुएं में फंसे इंडियन कोबरा को वन अमले ने किया रेस्क्यू,, बता दे यह पूरा ममला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के पोड़ी मोड का है,,
लगभग दस फीट लंबा कोबरा कई घंटो तक कुएं में फंसा रहा,,
कुएं से पानी निकालने गए किसान ने देखा कि एक खतरनाक सांप कुएं में तैर रहा है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के वन अमले को दिया। वन अमले की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा दुर्लभ प्रजाति के इंडियन कोबरा का रिस्क कर उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा। इंडियन कोबरा को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही दिनभर यह चर्चा का विषय भी रहा।