सूरजपुर/(IRN.24…) अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में 7 मई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस सोसायटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आकर सहयोग करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सामाजिक परोपकार करते हुए रक्तदान कर पुण्य कमाएं।