सूरजपुर/IRN.24… शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए जिला सूरजपुर के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए सी.बी.एस.ई पाठ्यक्रम के लिए कक्षा 7 वीं, 8 वीं एवं 9 वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से की जानी है। आवेदन पत्र 01 जुलाई 2024 तक निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आवेदन पत्र की जांच उपरांत पात्र पाए गए विद्यार्थियों का रोल नम्बर जारी किया गया है। प्रवेश चयन परीक्षा 06 जुलाई 2024 को समय 11ः00 बजे से 02ः00 बजे के मध्य परीक्षा केंद्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, वि.ख. भैयाथान जिला सूरजपुर में आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी परीक्षा के 01 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकतें है।