Indian Republic News

⚡ विद्युत विभाग की लापरवाही और बढ़े बिलों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

0

- Advertisement -

सूरजपुर में कांग्रेस ने किया पैदल मार्च, मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सूरजपुर जिला कांग्रेस द्वारा विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था और लगातार बढ़ते बिजली बिलों के विरोध में आज एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। अग्रसेन चौक से शुरू होकर यह पैदल मार्च मुख्य अभियंता कार्यालय तक पहुँचा, जहां कांग्रेस प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली जैसी बुनियादी सेवा में भारी अनियमितता है। पूरे जिले में उपभोक्ता रोजाना बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर खराबी, मेंटेनेंस में देरी और गलत बिलिंग जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद बिजली बिलों में निरंतर वृद्धि कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि:

बिजली दरों में की गई वृद्धि को अविलंब वापस लिया जाए

जिले में सुचारु और स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

ट्रांसफार्मर खराबी व लाइन सुधार जैसे कार्यों में त्वरित कार्रवाई की जाए

उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए

और भी कई प्रकार की विद्युत समस्याओं को लेकर विस्तृत मांगें ज्ञापन में दर्ज की गई हैं

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व अन्य अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी कर विद्युत विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

📢 “जनता को अंधेरे में रखना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भाजपा सरकार को जवाब देना होगा” – कांग्रेस नेताओं का चेतावनी भरा बयान।

प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि ऐसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.