Indian Republic News

ॐ सांई रक्तदाता समिति को दरभंगा मे सम्मानित किया गया

0

- Advertisement -

भटगांव/IRN.24… रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवाएं देने वाले समिति ॐ सांई रक्तदाता समिति सरगुजा संभाग के जरही-भटगांव को समर्पण मिथिला, दरभंगा (बिहार) की ओर से दिनांक 11 व 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मानित किया गया है। इस सम्मेलन में रक्तदान के क्षेत्र में विगत 9 वर्षों से समिति के माध्यम से की जा रही निस्वार्थ सेवाओं के साथ ही समिति ओर से स्वयं रक्तदान करने, गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर लोगों का जीवन बचाने, रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने, रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अपनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। इसके लिए ॐ साईं रक्तदाता समिति जरही भटगांव सरगुजा संभाग को मिथिला दरभंगा (बिहार) में दालान रिजोर्ट सोनकी में सम्मानित किया गया । मिथिला में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता कार्यशाला में अपनी प्रस्तुति दी गयी । ॐ साईं रक्तदाता समिति को रक्तदान के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका हैं। ॐ साईं रक्तदाता समिति वर्ष 2015 से समाज के सेवा से जुड़ कर वृक्षारोपण, रक्तदान, सिकलिंग थैलेसेमिया की जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम, रक्त समूह की पहचान कैम्प, राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह, वैश्विक महामारी कोरोना में कार्य किया। ॐ साईं रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया की यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मानित किया गया इस सम्मान के लिए समिति के प्रतिनिधित्व गिरधारी लाल सूर्यवंशी के द्वारा किया गया यह सम्मान के लिए समिति से गिरधारी लाल सूर्यवंशी को नियुक्त कर इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए नियुक्त किया गया l ॐ साईं रक्तदाता समिति के द्वारा समर्पण मिथिला दरभंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुलकुमार शुक्ला व राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार महथा का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.