Indian Republic News

हो जाएं सावधान, रेलवे मजिस्ट्रेट आरपीएफ और जीआरपी के साथ जांच करने उतरे, इतने लोग धराए

0

- Advertisement -

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह से रेलवे मजिस्ट्रेट ने जांच की। इस जांच टीम में टीटीई के अलावा आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ भी थे। जांच के दौरान ट्रेन व प्लेटफार्म से बेटिकट व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया । स्टेशन में ही यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद उन्होंने जुर्माने की कार्रवाई की गई। कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे में यह जांच भी बंद थी । उल्लंघन बढ़ने की एक वजह यह भी है। पर अब संक्रमण की स्थिति काफी सामान्य हो गई है । इसलिए रेलवे मजिस्ट्रेट ने औचक जांच होने और इस दौरान टीटीई , आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ को विशेष रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था । यही वजह है कि जिनकी ड्यूटी थी, ऐसे स्टाफ स्टेशन में सुबह से तैनात हो गए । इसके बाद जांच का सिलसिला शुरू हुआ । जिसमें बेटिकट यात्रियों के अलावा अनाधिकृत प्रवेश, दिव्यांग कोच में सामान्य यात्री व महिला कोच में पुरुष यात्री सफर कर रहे थे।

इन सभी के अलावा कुछ किन्नरों को भी पकड़ा गया है, जो यात्रियों को परेशान कर रहे थे। इस जांच से यात्री सकते में नजर आए। कुछ यात्री तो अगल – बगल देखकर भागने का भी प्रयास कर रहे थे । लेकिन जांच टीम इतनी सतर्क थी कि ऐसे यात्रियों को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी यात्रियों के पकड़ने के बाद आरपीएफ पोस्ट लाया गया । यह उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार किया गया । इसके बाद स्टेशन में विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया गया । प्रकरण के आधार पर पकड़े यात्रियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई । अब चूंकि स्थिति सामान्य है इसलिए आगे भी इसी तरह औचक जांच होगी और इसी तरह कार्रवाई की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.