Indian Republic News

होली पर्व को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0

- Advertisement -

हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पहली नजर – सरफराज फ़िरदोशी

सूरजपुर- सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार भटगांव थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फ़िरदोशी ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड-बॉक्स मशीन सेट जप्त कर उसके संचालक पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। होली के दिन प्रत्येक गांव में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मामलों में सहयोग की अपेक्षा है। होली एक भाईचारे का पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में तहसीलदार भटगांव शिवनारायण राठिया नगर अध्यक्ष भटगांव परमेश्वरी राजवाड़े नगर अध्यक्ष जरही पूरन राजवाड़े थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फ़िरदौशी प्रिंस श्रीवास्तव मनोज सरवन गुड्डी सिंह एवं भटगांव थाना के स्टाफ और भटगांव के नगर वासी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.