अम्बिकापुर। सरगुजा कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा द्वारा होली क्रॉस संस्था के ऊपर एक करोड़ तेरह लाख का कर पटाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। भू-अभिलेख शाखा अधीक्षक अमित कुमार झा ने बताया कि इस संस्था द्वारा 2 एकड़ जमीन का बिना डायवर्शन कराएं उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिस पर संज्ञान लेते संस्था को भूमि डायवर्सन करवाने का नोटिस जारी करते हुए 23 लाख 60 हजार रुपए पटाने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पुराने डायवर्शन जिसका 30 वर्ष पूर्ण हो चुका है। उस जमीन के कर का पुनर्निधारण करते गए 89 लाख 40 हजार रुपये का कर पटाने का नोटिस जारी करते हुए उक्त भूमि का होली क्रॉस स्कूल संचालन से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ 25 मई तक उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है।
उक्त दिनांक को अनुपस्थिति की दशा में प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इस तरह संस्था पर कुल 1 करोड़ 13 लाख रुपए का कर पटाने का कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा अधीक्षक अमित कुमार झा द्वारा नोटिस जारी किया गया है।