भटगांव/IRN.24…आज होली महापर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौस के द्वारा अपने वाहन से भटगांव के नगर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति पूर्वक मनाने के लिए शुभकामनाएं दिया।और सभी लोगों से अपील किया कि आप लोग होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं और बाइक में तीन सवारी बैठ के सवारी ना करें उससे आप लोगों को ही दिक्कत होगा और नशा सेवन कर फालतू रोड में मत घूमें क्योंकि उस दुर्घटना होने की संभावना है