Indian Republic News

हेडमास्टर बच्चों को देता है गंदी गाली, स्कूल में बच्चों की करता है पिटाई

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर/IRN.24…सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरता छाता पारा मे स्थित प्राथमिक शाला के हेडमास्टर समय लाल सिंह पर बच्चों और बच्चों के पलकों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। की हेडमास्टर रोज शराब पीकर स्कुल आता है, और बच्चों को गन्दी गन्दी गली देकर मरता भी है। जिसको छोटे बच्चों ने अपने घर जाकर अपने माता पिता को बताया जिससे गांव के लोग एकजुट होकर सरपंच को लेकर स्कुल पहुचे और देखा हेडमास्टर समय लाल सिंह शराब पीकर नशे में मस्त है। फिर गांव के सरपंच ने हाई स्कुल के प्रिंसिपल खलखो मैडम और स्कूल के प्रभारी को बुलाकर दिखाया गया की देखिये आपके हेडमास्टर कैसे शराब पीकर स्कुल आते है और बच्चों को गाली गलोच और मारते पीटते है ।तब उन्होंने बताया कई बार इनकी शिकायत हो चुकी है BO को इसकी सूचना भी दी गई है । लेकिन ये सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है पलकों का कहना है, अगर यही रवैया रहा तो हम अपने बच्चों का नाम कटवा के इस स्कुल से दूसरी जगह अपने बच्चों को पढ़ने भेजेंगे उसी स्कुल के दूसरे टीचर ने बताया की हेडमास्टर श्यामलाल आते है शराब पीकर और अपनी हाजरी लगाते है और चले जाते है । रोज इनकी यही आदत है जिस दिन स्कुल मे रहते है बच्चों को गली गलौज और मारते पीटते भी है लोगो की मांग है की शासन प्रसासन इस विषय को संज्ञान मे ले और इनपर सख्त करवाई की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.