विनोद गुप्ता,जरही: जरही नगर पंचायत जरही चौक में हाईवे रोड पर मवेशी का चारागाह बन गया है। जी हां जरही हाईवे रोड पर कई दिनों से मवेशियों का अड्डा बन गया है आए दिन दुर्घटना होती रहती है और जरही के दुकानदार, ग्रामीण और कॉलोनी वाले भी और वाहन चालक भयभीत और काफी परेशान है।
क्योंकि बैल और सांड कब आपस में टकरा जाए और कब अनहोनी हो जाए कहा नहीं जा सकता ।जरही नगर पंचायत मूकदर्शक बना हुआ है और आवारा पशुओं के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसलिए नगर पंचायत को चाहिए की आवारा पशुओं को गोठान या कांजी हाउस में रखा जाए ताकि आम जनता राहत की सांस ले और दुर्घटना में कमी हो। इससे नगर पंचायत जरही को को गोधन योजना के तहत राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी।