राहुल शुक्ला,सरगुजा: सरगुजा जिले का हसदेव अरण्य , जहां कोल माइंस के लाखों पेड़ों को काटने के आदेश वन विभाग द्वारा दे दिए गए हैं तथा पेड़ों की कटाई भी शुरू कर दी गई है। क्षेत्र के लोग अपने अपने स्तर से इसे बचाने की जुगत में लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में मुख्यमत्री भूपेश बघेल का एक ट्वीट जम कर वायरल हो रहा है।
दर असल मामला 2018 का है जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और छत्तीसगढ़ व राजस्थान दोनों ही भाजपा के कब्जे में थे। तब भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हसदेव कोल ब्लॉक मामले में इसे महाघोटाला बताकर निशाना साधा था पर उन्हें क्या पता था की भविष्य में छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार होगी और वे भी उसी नक्शे कदम पर चल कर वन्य जीवों, प्राणियों और प्राकृतिक व्यवस्था को बिगाड़ने वालों में शुमार हो जाएंगे।देखें ट्वीट