Indian Republic News

हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता का पर्व

0

- Advertisement -


पप्पू मिश्रा भटगांव रनहत-देश का ७७वीं स्वतंत्रता का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली तथा अमर शहीदों के नारे लगाए तथा झंडा गीत के साथ पथ संचलन किया।तत्पश्चात शासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनहत व उचित मूल्य दुकान रनहत में राजकुमार यादव राज्य बीज निगम सदस्य ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी तथा हाईस्कूल कर्रीचलगली में रमाकान्त जायसवाल एसएमसी अध्यक्ष, माध्यमिक शाला कर्रीचलगली में टींकी सिंह पंच, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत में शंभू नाथ जायसवाल, पुलिस चौकी रनहत में नारद राजपूत प्रधान आरक्षक, प्राथमिक शाला रनहत व ग्राम पंचायत रनहत में प्रभुदयाल सरपंच, आयुर्वेद औषधालय रनहत में मोती लाल जायसवाल तथा कार्यालय ग्राम पंचायत कर्रीचलगली में रमेश कुमार सरपंच व अन्य संस्थाओं में आमंत्रित अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने कार्यक्रम प्रतिभागियों को पारितोषिक भी प्रदान की। इस पावन सुअवसर पर शासकीय हाई स्कूल कर्रीचलगली में सरस्वती सायकल योजना के तहत अध्ययनरत छात्राओं को रमाकांत जायसवाल एसएमसी अध्यक्ष तथा रमेश कुमार सरपंच के द्वारा सायकल वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
इस पावन पर्व के मौके पर एतवारों बाई जनपद सदस्य, रामावतार यादव, धर्मेन्द्र तिवारी, शिवकुमार यादव, देवनारायण यादव, चतुर्गुण यादव,सोहर यादव, योगेन्द्र मिश्रा,रविन्द्र यादव, बीरबल राम,घनश्याम पाण्डेय,विनय सिंह,रामचरित्र यादव, डॉ० एसएन टेकाम, प्रकाशचन्द जायसवाल, दशरथ राठिया, चंदन सिंह, शकील अंसारी, सविता लकड़ा,धुरसाय मिंज, शकुन्तला मिंज,पिताम्बर यादव, सीमा साहू, रश्मि गुप्ता, बैगा राम मांझी,रामचरित्र यादव अमरपुर, हरिहर यादव, हरिशंकर यादव,तरुण बरवा, फूलसुन्दरी कुजुर, राजेश गुप्ता,जवाहर यादव, सुमित सिंह, संतोष सिंह,अर्जुन लकड़ा, सोनकुमार पैकरा,शान्तनु सिंह, गोपाल जायसवाल, आदित्य जायसवाल चमरु राम तथा अन्य गणमान्य नागरिक माैके पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.