Indian Republic News

हर्राटिकरा रेत खदान 2 की आबंटन को निरस्त करने की ग्रामीणों ने की मांग

0

- Advertisement -


सूरजपुर/हर्राटिकरा/irn.24…आज हर्राटिकरा के ग्रामीणों ने शासन द्वारा दिया गया रेत खदान 2 को निरस्त करने की शासन से मांग की है,ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारे गांव के अंतर्गत रेत खदान हर्राटिकरा 2 जिसका खसरा नंबर 1 है तथा रकबा 3 हे.है।यह रेत खदान हर्राटिकरा और कुंजनगर के मुक्तिधाम के अंतर्गत आता है यदि इस रेत खदान में उत्खनन का कार्य होता है तो हम सभी ग्रामवासियों को मुक्तिधाम के संचालन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, उक्त रेत खदान के रास्ते में पंचायत रोड है इस रोड की चौड़ाई अत्यंत ही कम है ,तथा रोड की स्थिति अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है,ग्रामीणों का आना जाना इसी रास्ते में होता है ,यह अत्यंत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है ,साथ में इस रोड में 2 शासकीय प्राइमरी स्कूल भी हैं, 2 आंगनबाड़ी भी हैं और 1 उपस्वास्थ्य केंद्र भी हैं,जो रोड के नजदीक ही हैं बच्चे कभी कभी अचानक रोड में निकल जाते हैं , ऐसी स्थिति में रेत उत्खनन वाहन के आवागमन से दुर्घटना होने की संभावना है ।।
उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज समस्त ग्रामवासियों ने माननीया मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ( महिला बाल विकास एवम समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़) जिला कलेक्टर सूरजपुर ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तथा खनिज विभाग में ज्ञापन देकर समस्त ग्रामवासियों ने रेत खदान 2 खसरा नंबर 1 को निरस्त करने की मांग किए हैं।।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.