पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं को सहयोग राशि के साथ सम्मान भी दिया
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा वुशु एसोसिएशन के तत्वाधान में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 18 और 21 मई 2023 को आयोजित कॉम्पिटिशन में सूरजपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें जिले के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर मेडल जीतने पर सहयोग राशि प्रदाय कर हौसला अफजाई की और आगामी नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा निकलकर आ रही सामने।
पुलिस अधीक्षक श्री एलिसेला ने विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी का लक्ष्य खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है, इसके लिए इन होनहार खिलाड़ी युवा पीढ़ी को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों ने सफलता अर्जित कर सूरजपुर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि यह उपलब्धि आपकी अटूट ध्येयनिष्ठा, अथक परिश्रम और अद्धुत कौशल का प्रतिफल है। आपका भविष्य स्वर्णिम हो, सफलता का यह क्रम चलता रहे, यही कामना है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, विजेता खिलाड़ी, कोच रूप नारायण यादव, पल्लवी देवांगन, सुनीता राजवाड़े, सरोज पैंकरा, मीरा राजवाड़े मौजूद रहे।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ी।
राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तथा सीनियर वशू मार्शट आर्ट प्रतियोगिता में लालजी यादव, अशोक साहू, प्रकाश सूर्यवंशी, सुरेखा यादव, डोलिता पैंकरा ने गोल्ड मेडल तथा लवलिता पैंकरा, बिजेन्द्र साहू ने सिल्वर मेडल जीता है। गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले इन खिलाड़ियों का चयन पुणे महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले नेशनल वूशू चैंपियनशिप के लिए हुआ जो आगामी 26 से 30 जून को होना है।