हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जरही मंडल के शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा में विधायिका भी हुई सामिल
जरही/IRN.24… हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जरही मंडल के शक्तिनगर स्थित हनुमान मंदिर में प्रतापपुर की लाड़ली विधायिका शकुंतला का आगमन हुआ ..आगमन पश्चात वहाँ चल रहे पूजन कार्यक्रम में भाग लिया..पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण भी विधायिका जी के द्वारा कराया गया।मंदिर समिति के माँग पर माननीया विधायिका जी पूरे मंदिर प्रांगण में अपनी निधि से शेड निर्माण कराने का संकल्प लिया. पूजन कार्यक्रम के अवसर पर नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह जी, नगर पंचायत अध्यक्ष जरही पूरन राम राजवाड़े भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता समयलाल मिश्रा, गोपाल शरण सिंह,कमल सक्सेना, दीपक मिश्रा, प्रवीण सिंह, अभय तिवारी,धनंजय सिंह, पप्पू सिंह, भास्कर तिवारी, सूरज, ओपी, महिला मोर्चा से मीना श्रीवास्तव, किरण गुप्ता, किरण गिरी नगर पार्षद लालमणि राजवाडे, सियाराम राजवाड़े, सुनीता राजवाडे, के साथ मंदिर समिति के जगन्नाथ पांडेय, शिवराम सिंह, अरूण सिंह,जगदीश साहू,सुजीत मेहता, कामेश्वर मेहता, संजय श्रीवास्तव, के साथ भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।