अंबिकापुर/IRN.24… सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में आरोपियों लगातार सख्त से कार्रवाई कर घर पकड़ की जा रही है। इस मामले में विवरण इस प्रकार है । थाना दरिमा पुलिस टीम को मोबाइल फोन से सूचना मिली कि सोहग निवासी श्यामू के द्वारा पूर्ण रंजिश को लेकर झगड़ा विवाद करते मिनहाज खान के गले में चाकू से मारकर चोट पहुंचा है जिसका इलाज जिला अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचकर आहत के भाई अरबाज खान से पूछताछ किया गया जिसे बताया कि आहत भाई अरबाज एवं अन्य साथियों के साथ गांव में सामान लेकर गया था सामान लेकर वापस आते समय श्यामू के घर से थोड़ा सा आगे निकला थे। कि आरोपी श्याम आहत मिनहाज खान को पुरानी साजिश को लेकर गली क्लोज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कमर में रखे हुए चाकू को निकाल कर सूचक के बड़े भाई मिनहाज के गर्दन पर हमला कर दिया और हमले से गले एवं पर की उंगली मैं भी चोट लगकर खून निकला है बाद आहत को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराकर इलाज कर रहे हैं मामले में मौके पर देहाती नालस कायम कर बाद थाना वापस आकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 112/24 धारा 296,351 2, 115 2, 109 बी एन. एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी अपने घर के पास खड़ा था तभी मिनहाज अपने साथियों के साथ आया और अन्य युवा से लड़ाई झगड़ा विवाद करने लगा जिसे लड़ाई झगड़ा करने से मना करने पर मिनहाज आरोपी को गाली गलौज करने लगा जिस पर आरोपी गुस्से में आकर मिनहाज को चाकू से गंभीर चोट कर हत्या का प्रयास किया जाना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना के चाकू बरामद किया गया है आरोपी के विरोध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर अभी रक्षक मैं भेज दिया जाता है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की, संजय केरकट्टा राज जायसवाल शामिल रहे।