Indian Republic News

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

0

- Advertisement -


एस.एम.पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़
थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट के हत्या की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना जारी किया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-11-2021 को सुबह करीब 10:00 बजे वित्तू नगेसिया पिता अर्जुन नगेसिया, निवासी ग्राम पतराटोली, जरहाडीह, थाना शंकरगढ़ का लड़का दीपक नगेसिया उम्र 3 वर्ष अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर में खेल रहा था जो कुछ देर बाद चिल्लाने की आवाज आने पर सुंदरी नगेसिया पिता पिता चुठुल राम उम्र 15 वर्ष एवं मंटू नगेशिया पिता घूरन राम उम्र 17 वर्ष अपने घर से बाहर आकर देखे कि बिहारी नगेसिया दीपक को उठाया हुआ था तथा दीपक को चुप होने के लिए कह रहा था जो दीपक चुप नहीं हुआ तब बिहारी नगेसिया ने गुस्से में आकर दीपक को जमीन पर पटक दिया और बिहारी नगेसिया वहां से भाग गया। बाद दीपक के माता-पिता ने आकर देखा कि दीपक बेहोश पड़ा था जिसे इलाज कराने हेतु शंकरगढ़ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा दीपक की मृत्यु होना बताया गया। पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मर्ग इंटीमेशन 0/21 में कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई किया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतक दीपक की मृत्यु के संबंध में अपने अभिमत में मृत्यु का कारण हेड इंजरी से होना लेख किए हैं मर्ग की डायरी घटनास्थल थाना शंकरगढ़ में प्राप्त होने पर थाना शंकरगढ़ में मर्ग क्रमांक 82/21 चाक कर जांच किया गया। जांच उपरांत प्रकरण में अपराध क्रमांक 155/21 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक को दिया गया जिन के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवम थाना प्रभारी शंकरगढ़ हेमंत अग्रवाल एवं अन्य स्टाफ की टीम द्वारा ग्राम पतराटोली बीचपारा में जाकर दबिश देकर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी बिहारी नागेसिया पिता पूरन नागेसिया, उम्र 22 वर्ष, साकिन पतराटोली, थाना शंकरगढ़ के पतराटोली जंगल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में पुलिस अनु. अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी उपनिरीक्षक हेमंत अग्रवाल थाना प्रभारी शंकरगढ़, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक गोपालराम, आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक कांशी राम, आरक्षक नागेश्वर कुर्ते, आरक्षक प्रवीण कुमार चौहान, आरक्षक अमृत सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.