IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/IRN.24… आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडीपीओ रविन्द्र सिंह देव ,डीएमसी शशिकांत सिंह ,बीईओ सूरजपुर, विनोद चन्द्राकर ,एबीईओ सुनील पोर्ते प्राचार्य मनोज झा. डॉ० चंद्रभूषण मिश्रा एसएमडीसी अध्यक्ष माध्यमिक प्रधानपाठक नीतू गुप्ता, प्राथमिक प्रधानपाठक अजित गुप्ता, स्कूल के समस्त स्टॉफ एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विगत वर्ष के कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये गये छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया तथा नये प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तक वितरण कर एवं मिठाई बांटकर सम्मानित किया गया।