महेश ठाकुर(IRN.24-गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय बतरा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल पंजीकृत 20 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी अर्जित किया जिसमें अंबिका सिंह ने 90.2 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, कामिनी विश्वकर्मा ने 89.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान , घनश्याम राजवाड़े ने 89.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह कक्षा 12 वीं में कुल पंजीकृत 6 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी अंक प्राप्त किया ।जिसमें लीलावती राजवाड़े ने 80.2% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, मदन गोपाल ने 76.6% प्राप्त कर द्वितीय स्थान ,संदीप राजवाड़े ने 74.4% प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता के लिए सराहते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने मासिक टेस्ट व प्री-बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी की थी। इसी का रंग परीक्षा परिणाम में नजर आया है। प्राचार्य सहित अन्य अध्यापकों ने सफलता का श्रेय अभिभावकों और विद्यार्थियों को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा विद्यार्थियों को भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।