महेश कुमार(IRN.24-गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
बतरा/ जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के निर्देशानुसार भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य परस्पर रचनात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु समर कैंप का शुभारभ किया गया,जिससे उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सके।इस कैंप में प्रतिदिन चित्रकारी,गायन ,वादन,योग, निबंध लेखन, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य ,खेलकूद , पारंपरिक खेल,अपने गांव या शहर का ऐतिहासिक परिचय के साथ ही अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम के शुभारंभ पर बच्चों ने पालकों और शिक्षकों के समक्ष सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया। संस्था के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने उपस्थित पालको और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप जैसे आयोजनों से बच्चों की अभिरुचि और क्षमताओं का आकलन करने और उनकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, जिससे वे भविष्य में अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने करियर का चयन आसानी से कर सकें।पालकों को भी अपने बच्चों के भविष्य का चयन करने में सहायता मिलती है, वे अपने बच्चों की प्रतिभाओं के आधार पर उनके आगामी अध्ययन का चयन आसानी से कर सकते है। साथ ही समर कैंप में आने से बच्चों का विद्यालय के प्रति जुड़ाव और उनका शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का भी विकास होता है।उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य गोवर्धन सिंह सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।