सूरजपुर(महेश कुमार IRN.24)-
आत्मानंद विद्यालय बतरा में स्वच्छता अभियान मनाया गया स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर विकासखंड भैयाथान अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय बतरा मे स्वच्छता अभियान मनाया गया. इस अवसर पर श्री रविंद्र सिंहदेव(सहायक संचालक) ने सभी छात्र – छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति मार्गदर्शित किया व सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आह्वान किया । इस अवसर पर छात्रों ने हाथ धुलाई के साथ ही साफ-सफाई कर प्लास्टिक संग्रहण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। । इस अवसर पर सहायक संचालक ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है तथा हमें घर व आसपास सफाई रखनी है। आसपास जमा गंदगी से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है। जिससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इसलिए, सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए।इस अभियान में छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लेकर वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. उपर्युक्त अभियान को सफल बनाने में प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह सहित समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।