Indian Republic News

स्वामित्व योजना के तहत भूमि अधिकार पट्टा वितरण किया गया

0

- Advertisement -

दतिमा मोड़/IRN.24…– भैयाथान विकासखंड के ग्राम धरतीपारा व बरौल के ग्रामीणों को जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संतलाल प्रजापति के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 26 लोगों को भूमि अधिकार पट्टा वितरण किया गया। ये सभी लंबे समय से गांव की आबादी भूमि में बिना कोई अधिकार पत्र के कब्जा किए हुए थे। जिन्हें अब अधिकार मिल गया है। विभाग ने आबादी भूमि में काबिज लोगों का ड्रोन सर्वे कराया है। इस योजना के तहत अब हर गांव के लोगों को उनका अधिकार दिया जा रहा है। जनपद सदस्य प्रतिनिधि, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संतलाल प्रजापति ने कहा कि आबादी भूमि में बिना पहचान और अधिकार के वर्षों से रह रहे आवासहीन लोगों को उनके काबिज़ जमीन का अधिकार अभिलेख देने की योजना मोदी सरकार ने लागू की है। भूमि अधिकार पट्टा देकर हजारों लोगों के अपना घर का सपना साकार किया है।

बतरा में 88 हितग्राहियो को किया गया आबादी पट्टा वितरण

दूसरी ओर ग्राम बतरा में स्वामित्व योजना के तहत आबादी पट्टा वितरण का कार्यक्रम किया गया। तहसील भटगांव अंतर्गत कुल 15 ग्राम पंचायत के कुल 88 हितग्राहियो को आबादी पट्टा वितरण किया गया। मौके पर पूर्व विधायक भटगांव पारस नाथ राजवाड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष राजवाड़े, सरपंच बतरा, तहसीलदार भटगांव शिवनारायण राठिया, पटवारी राजीव लोचन, सचिव बतरा, हितग्राही व ग्राम वासी उपस्थित थे।इस दौरान महोदया सिंह, देवशरण सिंह, रामप्रताप प्रजापति, रामलाल काशीपुरी सहित स्वामित्व योजना के तहत भूमि अधिकार पट्टा मिलने वाले में अनिल प्रजापति, देवीचरण सिंह, रोशन प्रजापति, किशुन प्रजापति, फूलसाय प्रजापति, भोला शंकर,पारस प्रजापति, रामकुमार,रामकुमार, संत प्रजापति सहित अन्य का नाम प्रमुख है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.