सूरजपुर(महेश कुमार ठाकुर IRN.24)-
भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्र स्वच्छता पखवाड़ा का समापन आज ग्राम बतरा के सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिंह आर्मो एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य श्री संदीप जयसवाल के मुख्य अतिथि में किया गया अतिथिद्वय ने कहा स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से होनी चाहिए. जब खुद से शुरुआत करेंगे, तो वो ज्यादा प्रभावी होगा. आगे उन्होंने कहा कि हर काम के लिए सरकार पर निर्भर रहना जरुरी नहीं है। व्यक्ति की मानसिकता पर ही निर्भर करता है कि वह कैसे रहना चाहता है। माहौल से भी सोच में बदलाव आता है। क्यों कि देखा गया है कि घर के माहौल पर ही बच्चे की सोच उभरती है। वही आदत उसके अंदर होगा। उन्होंने कहा कि स्वयं स्वच्छ रखने के बाद ही दूसरे को स्वच्छ रहने की सलाह दी जा सकती है। उन्होंने कुपोषण से जुड़ी कई बातें बताई। कुपोषण की पहचान कैसे की जाए ,एक महिला के खानपान का क्या स्तर हो , बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाएं. इस सबकी जानकारी प्रदान की. ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभ सहायक संचालक श्री रवीन्द्र सिंह देव के द्वारा शपथ ग्रहण करा कर किया गया था. आज के समापन अवसर पर अतिथि गण सहित प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका श्रीमती अंजना जायसवाल, आकिब आलम, स्मृति मिश्रा, आमरीन, रागिनी जायसवाल,एकता सिंह, ज्योति, फातमा सोगरा, सोनम नायर,अंजलि तिवारी, हिमांशु शर्मा, श्वेता कुंडू, ज्योति गुप्ता, अमजद अली, सुरेखा कुमारी , प्रियंका कुमारी सहित समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.