महेश्वर राजवाड़े ( IRN.24)
सूरजपुर (करंजी) — 9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया ।
1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे समस्त पंचायत प्रतिनिधि एवं राजीव युवा मितान के सदस्य और ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जो ग्राम करंजी के पंचायत भवन से प्रारंभ होकर, अस्पताल परिसर में, ग्राम देव परिसर से होते हुए रेलवे स्टेशन तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ, राजीव युवा मितान के सदस्य और ग्रामीण रास्ते की साफ सफाई करते हुए, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को यह भी जानकारी दी गई की कचरे को इधर-उधर ना फेक कर, उसे एक जगह एकत्रित करें। और उसका सही निपटान करें। स्वच्छता अभियान में शामिल भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल,ग्राम पंचायत सरपंच रामचंद्र सिंह , उप सरपंच संतोष कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव संगीता जायसवाल , और राजीव युवा मितान के सदस्य, ग्रामीणजन एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये।