विनोद गुप्ता, जरही: जरही नगर पंचायत के द्वारा साफ सफाई को लेकर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज नगर स्थित व्यापार संघ के अध्यक्ष राम टहल गुप्ता जी से चर्चा के दौरान अवगत हुआ कि जरही चौक में स्थित जितने भी प्रतिस्ठान है वहां नगर पंचायत के द्वारा महिनो तक कोई साफ-सफाई नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि चौक चौराहे पर सभी जगह कचरे देखने को मिल जाएगी पर्व और त्योहारों पर भी साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिसमें कॉलोनी वासियों और व्यापारियों में नाराजगी है साथ ही नेशनल हाईवे रोड होने के कारण हम सभी व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं क्योकि भारी वाहनों के चलने से रोड़ पर धूल के कारण रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है जिसकी सुचना हमेशा नगर पंचायत जरही को व्यापार संघ के अध्यक्ष के द्वारा दिया गया है लेकिन आज तक इस पर कोई पहल नहीं हुई। जरही हाईवे रोड कई जगह गड्ढे हो गए हैं धूल के गुबारे है अब देखना होगा नगर पंचायत के द्वारा कब तक इसमें ध्यान दिया जाता है।