Indian Republic News

सोनोग्राफी की सुविधा होगी उपलब्ध, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में..

0

- Advertisement -

IRN.24- सूरजपुर

सूरजपुर/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के पहल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन के शत प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ( भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, रामानुजनगर) में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के अंतर्गत सभी चिन्हांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को गर्भवती माताओं का निशुल्क सोनोग्राफी की जायेगी। जिससे गर्भवती माताओं, बच्चों की जांच में आसानी होगी। शासकीय संस्थाओं में सोनोग्राफी सेंटर प्रारंभ होने से मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा उच्च जोखिम गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु में जन्मजात विकृति की पहचान करने तथा यथोचित उपचार करने में सुविधा होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी मशीनों का ऑनलाइन पी.सी.पी.एन.डी.टी. पोर्टल के माध्यम से पंजीयन किया गया है। इससे जिले के गर्भवती माताओं को अत्यधिक लाभ मिलेगा एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को समय के बचत के साथ-साथ नि शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्राप्त होने से आर्थिक हानि होने से बचा जा सके। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिले के निजी सोनोग्राफी सेंटरों में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.