Indian Republic News

सेजेस बतरा के छात्रों ने मतदान के महापर्व में किया प्रशंसनीय सहयोग

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर/बतरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सूरजपुर, रोहित व्यास के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को महापर्व के रूप में मनाने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड, सूरजपुर के कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।इसी क्रम में भैयाथान विकासखंड के भटगाँव,बरउल, बतरा पूर्वी, बतरा इत्यादि मतदान केन्द्रों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बतरा के स्काउट गाइड्स ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित सामान्य मतदाताओं की सराहनीय सहायता की । स्काउट गाईड के बच्चों ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर में बैठाकर, हाथ से सहारा देकर मतदान केन्द्र तक लाने का कार्य किया। इसके साथ ही कड़ी धूप को देखते हुए सभी मतदाताओं को ठंडा पानी पिलाने का काम भी किया। जिले के मतदान केन्द्रों में स्काउट गाईड के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में कार्य किया। स्काउट गाईड के छात्रों द्वारा मतदान के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस संबंध में सेजेस के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने बताया कि स्काउट-गाइड से जुड़े बच्चे विभिन्न मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान केंद्र पर पहुंचा कर उन्हें वोट देने में सहयोग करने और उसके बाद घर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायेंगे. यह जवाबदेही भारत निर्वाचन आयोग ने दी है. इस कार्य को ये स्काउट-गाइड कैडेट पूरी निष्ठा से करने को तैयार हैं. ये लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अभियान में विशेष रूप से स्काउट गाइड कैडेट – चित्रलेखा राजवाड़े,सिम्मी राजवाड़े, आंचल आर्मों,सीमा राजवाड़े, नम्रता राजवाड़े,कुशल गुप्ता, भूमिका राजवाड़े,आस्था गिरी,दुर्गा ने अपना अहम योगदान दिया।स्काउट गाइड्स के इस सराहनीय कार्य से निशक्त व बुजुर्गों मे मतदान को लेकर काफी खुशी देखने को मिला तथा उन सभी लोंगो ने सेजेस के छात्र-छात्राओ की भरपूर प्रशंसा की।इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य सहित स्काउट गाइड प्रभारी सुश्री रुचि कुशवाहा एवं अन्य कर्मचारियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.