Indian Republic News

सूरजपुर: समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर न पहुँचने को लेकर जिले में लगातार सवाल उठ रहे हैं।

0

- Advertisement -

IRN24, राधे यादव…✍🏻

सूरजपुर/ बीर साया निवासी भैयाथान और सोनू कुमार साहू निवासी डबरीपारा सहित कई हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला पंचायत सूरजपुर समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया, लेकिन अब तक उन्हें पेंशन योजना और अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है।

विशेष रूप से सोनू कुमार साहू ने शिकायत की है कि उन्हें अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है। उन्होंने आवेदन और आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा किए थे, बावजूद इसके न तो पेंशन की सूचना मिली और न ही राशि का भुगतान हुआ।

वहीं, एक विकलांग हितग्राही 25 किलोमीटर दूर से जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे थे, लेकिन उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे विभागीय उदासीनता और लापरवाही साफ झलकती है।

हालांकि हाल ही में कुछ हितग्राहियों को नई सायकिल प्रदान की गई है, लेकिन लाभार्थियों का कहना है कि इससे उनकी वास्तविक आर्थिक कठिनाइयों का समाधान नहीं हो रहा है।

ग्रामीणों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से समाज कल्याण योजनाएँ चलाई जा रही हैं, तो पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि इस मामले की तत्काल जाँच कर बीर साया निवासी भैयाथान, सोनू कुमार साहू और अन्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, ताकि वास्तव में जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

जिला पंचायत सूरजपुर के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.