IRN24 राधे यादव…✍🏻
रामानुजनगर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने तीन आरोपियों पर अपराध दर्ज किया
सूरजपुर। रामानुजनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर लौट रहे पिता और दो बेटों की बाइक को चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घायल बेटे ने पुलिस को बताया कि गांव के दूर के रिश्तेदारों से पुरानी रंजिश थी। इसी वजह से आरोपियों ने योजना बनाकर सुनसान रास्ते में यह वारदात की।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चारपहिया वाहन भी पलट गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रामानुजनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।