Indian Republic News

सूरजपुर में राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो कार्यालय का हुआ शुभारंभ

0

- Advertisement -

महेश्वर राजवाड़े – सूरजपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो कार्यालय का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष घासी भारद्वाज के कुशल नेतृत्व एवं सरगुजा संभाग महासचिव श्रीमती इंद्रासो राजवाड़े व उनकी टीम के सहयोग से प्रदेश का तृतीय जनसंपर्क कार्यालय का सूरजपुर में शुभारंभ हुआ।शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे अतिथियों के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जिले में लगातार हो रहे मानव के अधिकार का हनन भ्रष्टाचार एवं अपराध पर अंकुश लगाने की शुरुआत हो गई है।इस जनसंपर्क कार्यालय से लोगों के अधिकारों की उन्मूलन अभियान चलाकर उनके हक ,अधिकार ,कानून व्यवस्था ,बनाए रखने में मदद की जा सकेगी। समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी को रोकने में यह कारगर साबित होगी अतिथियों ने महिलाओं के शिक्षा पर जोर देते हुए कार्यालय में उपस्थित महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और उन्हें उनके सामाजिक परिस्थितियों की सहभागिता को लेकर सराहना भी की, इस शुभारंभ के अवसर को सफल बनाने में सूरजपुर जिले के पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा संभाग के महासचिव श्रीमती इंद्रासो राजवाड़े एवं उनकी टीम की सक्रियता की भी इस जनसंपर्क कार्यालय को लेकर सराहना किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.