सूरजपुर। सरगुजा लोकसभा के सूरजपुर जिला अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र भटगांव, प्रेमनगर व प्रतापपुर के 728 मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 06 मई 2024 को आईटीआई भवन सूरजपुर से मतदान सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस की पेट्रोलिंग एवं क्यूआरटी पार्टी लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी और जिले के संवेदनशील सहित सभी मतदान केंद्रों में जरूरत पडऩे पर सूचना के आधार पर तत्काल पहुंचेगी।