// सूरजपुर महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि – IRN24
Indian Republic News

सूरजपुर महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…/ शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर (छ.ग.) जो कि सूरजपुर जिले का अग्रणी महाविद्यालय है। निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में यह संस्था कार्यरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. एच. एन. दुबे, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति हेतु निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करते हुए एवं उनके सहयोगी दृष्टिकोण के परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओें के प्रति जागरूक हो रहे है। प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाँ. चंदन कुमार अग्रवाल तथा पुर्व शिक्षिका डाँ.शिवानी गुप्ता के सामुहिक प्रयास से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विद्यार्थीयों हेतु विशेष मार्गदर्शन क्लासेस की शुरूआत की गई थी। इन कक्षाओं का उद्देष्य छात्रों को नेट,सेट,गेट जैसी राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व तैयारी पुस्तकों के साथ उपलब्ध करना था। इन प्रयासो का सार्थक परिणाम यह रहा कि प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के तीन विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओें में सफलता अर्जित की। कु. फंकिता सिंह, देवेष पैकरा, शिवव्रत सिंह ने इस वर्ष छ.ग.सेट परीक्षा एवं विकास ठाकुर (शोधार्थी) ने सी.एस.आई.आर.¬ नेट एवं छ.ग.सेट परीक्षा उत्तीर्ण की। यह सफलता न केवल विभाग, बल्कि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इसमेें विभागीय शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत एवं समर्पण का महत्वपुर्ण योगदान रहा हैै। प्राचार्य महोदय एवं महाविद्यालय परिवार कि ओर से इन होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है। इस वर्ष महाविद्यालय के सात विद्यार्थियों नें विभिन्न विषयो के छ.ग. सेट परीक्षा एवं तीन विद्यार्थियोें ने राष्ट्रीय स्तरीय सी.एस.आई.आर.¬ नेट-जे.आर.एफ. परीक्षा उर्त्तीण की है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स़्त्रोत बनेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.