पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।
सूरजपुर। जिले में कार्यरत प्रधान आरक्षक सिप्रियन टोप्पो एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए। गुरूवार, 06 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने स्टार लगाकर इन्हें सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत एएसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।