Indian Republic News

सूरजपुर जिले के रामनगर में सुमित्रा जायसवाल का निधन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/रामनगर/IRN.24…सूरजपुर जिले के रामनगर रामपुर निवासी सुमित्रा जायसवाल का 85 वर्ष की आयु में 20 अगस्त 2024 को शाम 4:00 बजे निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार की विधि बुधवार को सुबह 12 बजे मुक्तिधाम, रामपुर (रामनगर) में पूरी की गई। सुमित्रा जायसवाल के परिवार में उनके बड़े पुत्र दौलत जायसवाल, जो महामाया इलेक्ट्रॉनिक बर्तन विश्रामपुर के व्यवसाई हैं, और छोटे पुत्र सुरेश जायसवाल भी एक व्यवसाई हैं। वे महामाया हार्डवेयर, रामनगर के राहुल जायसवाल(प्रतिनिधि इंडियन रिपब्लिक न्यूज़), रोहित जयसवाल, मृत्युंजय जायसवाल और धनंजय जयसवाल की दादी थीं। उनके निधन से परिवार और स्थानीय समुदाय में गहरा शोक छा गया है। सुमित्रा जायसवाल के निधन से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.