सूरजपुर( डॉ प्रताप नारायण सिंह) छत्तीसगढ़ राज्य की बात की जाए तो सूरजपुर अन्य राज्यों का सबसे नजदीकी सीमावर्ती जिला है जहां से पिछले कई वर्षों से रेत का कारोबार वैधानिक नियमों को ताक में रखकर हो रहा था और सूरजपुर खनिज संपदा से भरा पूरा जिला है यहां हर माह करोड़ों रुपए का राजस्व व खनिज विभाग वसूलता है,,, जिले के पूर्व खनिज अधिकारी संदीप नायक ईडी के मामले में आज विशेष न्यायाधीश अजय कुमार राजपूत की अदालत में डेढ़ घंटे की बहस के बाद खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस एस नाग, दीपेश टांक और राजेश चौधरी के साथ 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए,,,, इस मामले में अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि सभी आरोपी कस्टोडियल रिमांड पर थे जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया है जहां न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की बेंच ने आरोपियों को 14 फरवरी यानी 15 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया,,, इस मामले में ईडी की टीम और भी संबंधित सफेदपोशों तक पहुंचने की मुहिम जारी रखे हुए हैं,,