सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में बनारस हाईवे रोड बीचोबीच गड्ढे और जर्जर में तब्दील हादसों को दे रहा निमंत्रण
*इंडियन रिपब्लिक न्यूज़: विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़
जी हां सूरजपुर जिले की नगर पंचायत जरही बनारस हाईवे रोड की सड़कें इतनी जर्जर और गड्ढे हो चुकी हैं फिर भी ना तो कोई जनप्रतिनिधि नाही नगर पंचायत और ना ही जिला प्रशासन कोई नहीं ध्यान दे रहा है जगह-जगह गड्ढे जर्जर सड़कें हादसों को दे रहा निमंत्रण आए दिन बाइक से लोग गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं आम जनता में भारी आक्रोश है इस समय सभी जगह की सड़के के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ा हुआ है पर इस पर कोई जनप्रतिनिधि या कोई जिला प्रशासनिक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आखिर कब तक आम जनता को इस जर्जर रोड से राहत मिलेगी अब तो आने वाला समय ही बताएगा जरही शराब दुकान के सामने बहुत ही गड्ढे बीच रोड में हो चुका है वहां पर रोजाना कोई ना कोई गाड़ी एक्सीडेंट कर रहा है अब लोग मीडिया के माध्यम से शिकायत किए हैं की आखिरी रोड स्ट्रीट लाइट जरही का कब तक बन पाएगी या या सब भगवान भरोसे ही रहेगा अब आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन लोग जानना चाह रहे हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि कहां है जिसे हमने वोट दिया था वह इस पर कोई ठोस पहल क्यों नहीं करते स्ट्रीट लाइट का बात किया जाए तो ना तो भटगांव रोड का सही है और ना ही जरही का वही जरही से लेकर भटगांव ओसीएम खदान तक पूरा रोड जर्जर हो चुका है और गड्ढे में तब्दील हो चुका है आखिर कब तक सुधार हो सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता