सूखे की मार झेल रहे किसान तनिक भी चिंता ना करें मुख्यमंत्री स्वयं किसान पुत्र हैं आपके दर्द को समझते हैं- शिवभजन सिंह मरावी
सूरजपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी औचक ग्राम पंचायत खुन्सी जहां उचित मूल्य दुकान पर सभी ग्रामीणों से मुलाकात की , उचित मूल्य दुकानों का जायजा लिया तथा सभी किसान को चावल वितरण कर रहे वन समिति अध्यक्ष सभी को उचित मूल्य दुकान में सही समय वितरण करते हुए पाया। वे उपस्थित सभी किसानों से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिंह भजन सिंह मरावी के समक्ष सभी लोगो ने छत्तीसगढ़ सरकार की काफी तारीफ किए ग्रामीणों ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से उचित मूल्य दुकानों में फ्री में चावल हमको मिल रहा है सिर्फ चना शक्कर का पैसा लगता है, सभी चावल फ्री में हम लोग को मिल रहा है तथा धान इस वर्ष पूरे इस क्षेत्र में सूखा पड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध हम सब किसान भाई करते हैं कि सूखा राहत हमारे किसानों के लिए घोषित किया जाए क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार किसान की हितैषी सरकार है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाते है, किसानों के दुख दर्द को समझते है किसान के बेटे है छत्तीसगढ़ धान के कटोरा है छत्तीसगढ़ सरकार जब से बना है तब से किसानो के कर्ज माफ किए हैं और हमारे धान का कीमत ₹25 खरीदें किए हैं और हमें विश्वास है कि इस वर्ष भी किसानों का दर्द जरूर समझेंगे माननीय मुख्यमंत्री जी से आपके माध्यम से आप आए हैं हमारे ग्राम में आप जिला प्रशासन के द्वारा जरूर इस बात को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का कृपा करेंगे श्री मरावी जी कहा कि माननीय छत्तीसगढ़ सरकार आपके दुख सुख को समझता है और सभी क्षेत्र में सूखे का आकलन करवाया जा रहा है, पटवारी के द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट मांगा है तथा आगे भी निश्चित रूप से जो भी कार्य शासन करेगा वह आपके हित में ही करेगा और कोई समस्या हो तो मुझे फोन में संपर्क करके सूचित करें। अपना नंबर भी वहां पर सभी किसान भाइयों उचित एवं दुकानों सभी साथियों को उपलब्ध कराया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष शिव भजन मरावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, राजूराम, रमेश राम, भाई फुल कुमार, लीलावती, राजेश, प्रकाश सहित वन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यगण उपस्थित रहे।