✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत रगदा में 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई पूरे देश में भाजपा अटल बिहारी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। मुख्यवक्ता के रूप में रामदुलारे तिवारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने अटल जी को याद करते हुए कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियां का जिक्र किया, जिनसे से भारत मजबूत हुआ।उन्होंने कहा कि साल 1998 में पीएम वाजपेयि की सरकार ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु पर परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अचानक किए गए इन परमाणु परीक्षण से अमेरिका पाकिस्तान समेत कई देश दंग रह गए थे। उन्होंने कहा कि वाजपेई की सबसे बड़ी उपलब्धियां में उनके महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना स्वर्ण चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सबसे ऊपर रखा जाता है। सर्व शिक्षा अभियान को अटल बिहारी की सरकार के दौरान 2001 में लॉन्च किया किया गया था इस योजना के तहत 6 से 14 साल के बच्चे को मुक्त में शिक्षा दी जानी थी इस योजना के लंच के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60% की गिरावट देखने को मिली थी अटल जी की सरकार के दौरान भारत के कारगिल युद्ध जीत अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के दौरान हुए कारगिल युद्ध में भारत ने विजय हासिल की और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत झुकने वाले में से नहीं है।रामकेवल राजवाड़े, बूथ पोलिंग अध्यक्ष,ओमप्रकाश राजवाड़े ग्राम पंचायत उप सरपंच प्रतिनिधि, दीपक राजवाड़े, मोती राजवाड़े,रामप्रसाद राजवाड़े, देवेंद्र राजवाड़े रामजीत राजवाड़े, विरेंद्र यादव, विजेंद्र राजवाड़े, प्रवीण राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, ओम प्रकाश लोई, रामनारायण राजवाड़े, खोनकार राजवाड़े, वीके यादव, रामेश्वर राजवाड़े, भईया लाल राजवाड़े पूर्व उप सरपंच रेवती रमण पूर्व बूथ पोलिंग अध्यक्ष, एव समस्त ग्रामीण समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए।