Indian Republic News

सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रनहत सहकारी समिति में हुआ धान बोनस का वितरण

0

- Advertisement -

IRN.24

रनहत -पूर्व प्रधानमंत्री व राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा किये गए घोषणा के अनुरूप 2014-15 व 2015-16 के बकाया बोनस राशि का सुशासन दिवस के अवसर पर वितरण किया गया। कार्यक्रम आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रनहत में रखा गया था जिसमें पूर्व में धान बेचे गए कृषकों को धान के बोनस वितरण का प्रमाण पत्र दिया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवधारी राम एवं रघुनंदन राम के मुख्य आतिथ्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा मंचासीन अतिथियों के द्वारा भी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! समिति के प्रबंधक उमेश गुप्ता तथा कम्प्यूटर आपरेटर अजित गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया तथा राज्यगीत का गायन हुआ!आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रनहत में 264 किसानों को कुल 84.लाख 83 हजार 220.रुपये का बोनस प्रमाण पत्र वितरण किसानों को किया गया! भाजपा की सरकार बनते ही सरकार अपने वादों को पूरा करने कटिबद्ध व मोदी जी की गारंटी माना जा रहा है तथा सभी वायदे पूरे करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध हैं।विगत वर्षों का बकाया बोनस प्राप्त कर किसानों के चेहरे पर खुशियाँ साफ झलक रही थी।रनहत समिति से सर्वाधिक बोनस राशि प्राप्त करने वाले किसानो में देवधारी राम, सदानंद जायसवाल, जोगेंद्र गुप्ता रहे। प्रमाण पत्र प्राप्त कर किसानो ने भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किय।कार्यक्रम में मोती लाल जायसवाल,प्रभूदयाल सरपंच, धर्मेन्द्र तिवारी, रामावतार यादव, घनश्याम पाण्डेय,बीरबल राम, रामबली सिंह, चतुर्गुण यादव,हरिहर यादव, प्रदीप जायसवाल, राजेन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र जायसवाल,बच्चा लाल सरपंच विश्वनाथ गुप्ता, साधूशरण जायसवाल,जमुना जायसवाल,शिवप्रसाद यादव, संतोष यादव, अभिषेक गुप्ता (मोन्टी), शैलेश जायसवाल रामबिहारी गुप्ता, सूरज सोनी, बबलू यादव, बालमुकुंद यादव,पवन सोनी,रंजीत सोनी,कामेश्वर यादव, हीरामन राम, रामजीत उइके, शिवकुमार प्रजापति सहित भारी संख्या में कृषक मौके पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.