सुशासन तिहार 2025 : मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं लोगों की समस्याएं, योजनाओं की दी जानकारी
सूरजपुर(IRN.24…) – सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां आयोजित समाधान शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम शिवप्रसादनगर, कसलगिरी, पार्वतीपुर, गणेशपुर, अजबनगर सहित अन्य ग्रामों में शिविरों में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन आम जनता तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने समाधान शिविरों में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें।इस दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आम ग्रामीणों के साथ ज़मीन पर बैठकर उनके सुख-दुख साझा किए, साथ हीकार्यक्रम के दौरान वे गणेशपुर में हिंदू उरांव समाज द्वारा आयोजित पारंपरिक सरहुल पूजा में भी शामिल हुईं। उन्होंने मांदर की थाप पर आदिवासी बहनों के साथ कदम मिलाकर पारंपरिक नृत्य में भाग लिया, जिससे आयोजन में सांस्कृतिक उत्साह की एक नई ऊर्जा देखने को मिली।ग्रामवासियों ने शिविरों में विभिन्न समस्याएं जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना, पेय जल, शिक्षा, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दे रखे। मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सभी के निराकरण करने के निर्देश दिए।इस दौरान श्रीमती राजवाड़े ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी, जैसे कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण योजनाएं, और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री श्री गणेशराम भगत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष मनमत बछाड़, श्री हरीश सिंह, जनपद सदस्य स्वाति राजवाड़े और सीमा सिंह मनिबग्गा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में आम जनता ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।