सुशासन तिहार पारदर्शिता और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम :कलेक्टर
पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ
शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से सम्बंधित आवेदन को समाधान पेटी में जमा करने की होगी सुविधा
सूरजपुर(IRN.24…) राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है, जो शासन की पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष के सुशासन तिहार के सफल संपादन हेतु बैठक रखी थी। जिसमें संबंधित अधिकारियों को शिविर के आयोजन के सम्बंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं हाट -बाजारों पर दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कराने के निर्देश दिये गये। समस्याओं एवं मांगो के संबंध में आवेदन, आवेदक समाधान पेटी एवं सी एस सी के माध्यम से कर सकेंगे | सुशासन तिहार-2025 के सम्बंध मे कल चीफ सेकेट्ररी द्वारा सभी कलेक्टर की मीटिंग वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से ली जायेगी।
सुशासन तिहार का आयोजन प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक अहम मंच बनेगा, जिससे विकास कार्यों में गति और योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकेगा।कलेक्टर ने कहा सुशासन की स्थापना की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने आगे कहा तिहार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करना है और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है ।
सुशासन तिहार-2025 की प्रमुख विशेषताएं-
सुशासन तिहार-2025 का पहला चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगे। ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की जाएगी और आवेदनकर्ताओं को पावती दी जाएगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इन्हें एक माह के भीतर निराकृत किया जाएगा। अधिकारियों को समय सीमा के भीतर इनका समाधान सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर की जाएगी।
समाधान शिविर-
समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई से 31 मई 2025 तक किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।
सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस सुशासन तिहार में स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे तिहार के प्रत्येक चरण में शामिल होंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।विकास कार्य का निरीक्षण-
मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन सह तरीके से हो रहा है और लोगों को उनका लाभ मिल रहा है।
विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का होगा उपयोग-
सुशासन तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, समाधान की निगरानी और जनता के साथ संवाद के लिए विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का उपयोग किया जाएगा।
आम लोगों से अपील-
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिलेवासियों से अपील की कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि ‘सुशासन तिहार-2025’ सफल हो सके और प्रदेश में सुशासन की स्थापना की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सके। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘सुशासन तिहार 2025’ के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू की जाएं ताकि सरकार की मंशानुरूप इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन सफलता पूर्वक किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।