Indian Republic News

सुशासन तिहार 2025ः 5 से 31 मई तक जिले भर में लगेंगे 61 शिविर, जनता की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण

0

- Advertisement -

सूरजपुर/1 मई 2025 आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण का आयोजन 5 मई से 31 मई तक किया जा रहा है। इस दौरान जिले के 6 विकासखंडों एवं 7 नगरीय निकायों में कुल 61 शिविर आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने शिविरों के प्रभावी संचालन हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है, जिससे शिविरों में आने वाले जनसामान्य के मामलों का तत्काल निराकरण किया जा सके।*विकासखंडवार शिविरों का विवरण*जिले के सभी 06 ब्लाकों में कुल 34 समाधान शिविर लागाये जायेगें। जिसके अंतर्गत प्रतापपुर ब्लाक के पंचायत भवन गोविंदपुर में 05 मई, पंचायत भवन चंदौरा में 07 मई, पंचायत भवन खोरमा में 14 मई, पंचायत भवन टुकुडांड में 16 मई, पंचायत भवन खडगवांकला में 21 मई, पंचायत भवन दुरती में 24 मई को शिविर लगाये जायेगा। इसके साथ ही ओड़गी ब्लाक के ग्राम पंचायत पंचायत भवन बिहारपुर में 05 मई, खेल मैदान मोहरसोप में 09 मई, स्टेडियम ग्राउण्ड करौटी-बी में 14 मई, खेल मैदान खोंड़ में 19 मई, ग्राम पंचायत भवन के सामने कुदरगढ़ में 23 मई, स्टेडियम ग्राउण्ड कालामांजन में 27 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है। प्रेमनगर ब्लाक के नवापाराकला में 09 मई, केदारपुर में 15 मई, उमेेश्वरपुर में 20 मई, चंदन नगर में 28 मई को शिविर का आयोजन होगा। रामानुजनगर ब्लाक के हाई स्कूल परिसर गणेशपुर में 05 मई, दुर्गा पंडाल सेंदुरी में 09 मई, दुर्गा पंडाल मांजा मे 16 मई, मंगल भवन रामानुजनगर में 21 मई, स्टेडियम ग्राउंड देवनगर मे 27 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है। सूरजपुर ब्लाक के पंचायत भवन के पास जयनगर में 05 मई, हाई स्कूल परिसर बसदेई मे 11 मई, सामुदायिक भवन आम बगीचा के पास रामनगर में 15 मई, बाजार के पास लटोरी में 16 मई, वन विभाग डिपो के पास कल्याणपुर में 21 मई, बाजार के पास केतका में 25 मई, स्टेडियम ग्राउंड के पास कन्दरई मे 29 मई, पंचायत भवन के सामने बतरा 07 मई, बाजार परिसर शिवप्रसादनगर में 13 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। भैयाथान ब्लाक के मिनी स्टेडियम ग्राउंड बरपारा में 16 मई, शा.उ.मा.वि. सलका में 22 मई, हाई स्कूल ग्राउण्ड बड़सरा में 26 मई, शा.उ.मा.वि. भैयाथान ग्राउंड में 30 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।*नगरीय निकायों में 27 समाधान शिविर*जिले के सभी 07 नगरीय निकायों में 27 समाधान शिविर लगाई जायेगी। जिसके अंतर्गत सूरजपुर के मंगल भवन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र.-04 में 06 मई, प्राथमिक शाला भैयाथान रोड सूरजपुर वार्ड क्र.-06 में 09 मई, मंगल भवन सूरजपुर वार्ड क्र.-09 में 13 मई, मंगल भवन वार्ड क्र.-12 में 15 मई, प्राथमिक शाला मानपुर वार्ड क्र.-13 में 19 मई, रंगमंच मैदान वार्ड क्र.-16 में 22 मई, पूर्व माध्यमिक शाला बड़कापारा वार्ड क्र.-17 में 26 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। भटगावं के सांस्कृतिक भवन बांधपारा वार्ड क्र.- 02 में 07 मई, सांस्कृतिक भवन भटगांव वार्ड क्र.- 06 में 13 मई, नगर पंचायत कार्यालय वार्ड क्र.-09 मंे 21 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा।शिवनंदनपुर के नगर पंचायत कार्यालय भवन शिवनंदनपुर में 04 मई, आंगनबाडी भवन शांतिनगर में 09 मई, दुर्गा पंण्डाल डी.एम.क्यू. कॉलोनी शिवनंदनपुर में 10 मई, आंगनबाड़ी केंद्र तालाबपारा में 11 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रेमनगर के मंगल भवन में 16 मई, सांस्कृतिक भवन में 23 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रतापपुर के सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.-03 में 09 मई, नगर पंचायत भवन के पास 16 मई, सबीना सदन के सामने वार्ड क्र.-07 में 23 मई, वार्ड क्र.-14 प्रा.शा. के पास शांति नगर में 30 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है। विश्रामपुर के सामुदायिक भवन आजाद, ग्राउंड के पास वार्ड क्र.- 05 में 14 मई, ग्लोबल स्कूल समीप वार्ड क्र.- 10 में 21 मई, जरही के नगर पंचायत कार्यालय वार्ड क्र.-03 में 07 मई, प्रा.शा. छुहीपारा वार्ड क्र.-10 में 13 मई एवं सांस्कृतिक भवन जरही के वार्ड क्र.- 12 में 21 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.