Indian Republic News

सुशासन तिहार में मिले आवेदनों पर भटगांव राजस्व विभाग कर रही निराकरण

0

- Advertisement -

कृषक खेती प्रसाद की भूमि का हुआ सीमांकन, दौड़ी खुशी की लहर

दतिमा मोड़(IRN.24…)- सूरजपुर जिले में ‘सुशासन तिहार’ अंतर्गत भटगांव राजस्व विभाग द्वारा त्वरित समाधान हेतु किए जा रहे है। यह आम जनता को राहत देने वाले ठोस प्रयास हैं। कलेक्टर श्री यस जयवर्धन के सतत मार्गदर्शन में राजस्व विभाग व अन्य विभागों की टीम द्वारा जिस तत्परता से प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है।भटगांव राजस्व अंर्तगत ग्राम ग्राम कटिंदा के आवेदक खेती प्रसाद राजवाड़े द्वारा सुशासन तिहार 2025 में सीमांकन हेतु दिए गए आवेदन पर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा चौहदी किसान की उपस्थिति में सीमांकन कर आवेदक को भूमि के चारों कोनो से अवगत कराया गया तथा आवेदक को सीमांकन प्रतिवेदन पंचनामा मौके पर उपलब्ध कराया गया। किसान श्री खेती प्रसाद की भूमि का सीमांकन लंबित था, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया था। अभियान के दौरान राजस्व विभाग ने सीमांकन कर रिपोर्ट प्रदान की, जिससे किसान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी तरह भटगांव तहसील अंतर्गत सुशासन तिहार में मिले आवेदनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.